Sunday, December 19, 2021

छोटे छोटे ख्वाब


छोटे छोटे ख्वाब हैं मेरे 
छोटा है आशमां 
छोटी सी है दुनिया मेरी 
छोटे हैं अरमां 

बड़ी बड़ी सी आशाएं हैं 
बड़ा है दिल पर बोझ 
बड़ी बड़ी जिम्मेदारी है 
बड़ी हमारी सोच 

छोटी छोटी ख्वाहिश मेरी 
छोटी अभिलाषाएं 
छोटे छोटे कदम बढ़ाते 
पार करें बाधाएँ 

बड़ी बड़ी बाधाएँ होंगी 
बड़े से होंगे लोग 
बड़े लगाएं अड़ंगे पथ में 
करें वो तेरा भोग 

छोटे समझ कर उनको तुम ना 
ठेस लगे तो गिरना 
तुम्हें गिराएं बार बार बन 
चट्टान ना हिलना 

छोटी अपनी गर्दन रखना 
छोटी अपनी चाहत 
बड़े बड़ों का मर्दन करती  
अहंकार की आहट 

सर ना कभी भी झुकने देना 
और आँखें रखना नीचे 
बड़ों को अपने इज़्ज़त देना 
देख के छोटे सीखें 

छोटी छोटी बातों को तुम 
अहमियत ना देना 
भूल अगर हो जाए तुमसे 
माफ़ करो ये कहना 

कल को तुम गर बड़े हो जाओ 
और दोस्त रह गए छोटे 
दिल को अपने बड़ा हीं रखना 
दोस्त ना होते खोटे 

दोस्त अगर हो जाएं बड़े पर 
रह जाओ तुम छोटे 
माफ़ उन्हें कर देना तुम गर 
वो हँसते तुम जब रोते 

बातें कोई चुभने वाली 
करता कोई तेरा यार 
हँस कर भुला दो तुम तुरंत 
ये होता सदव्यवहार 

दूजों पर ना उठे ये ऊँगली 
कर लिया था प्रवीण ने प्रण 
लिया प्रेरणा यारों पे कर 
तन मन धन अर्पण