तेरे जाने से मौसम बदलते, रीति बदलती है
तेरे आने से बदले हवाएं, गीत बदलते हैं
हँसके जो देखे, मेरी तरफ तो, दिल भी धड़कता है
बोले नहीं जब घंटों तक, फिर जान निकलता है
रह जा मेरी बन कर यूं हीं, दिल को ना तोड़ो
लग जा मेरे सीने से तू, हाथ को मत छोड़ो
संग संग हम तुम वक़्त बिताएं, ऐसी अभिलाषा
कुछ ना कहूंगा, जान हो मेरी, ना करता जिज्ञासा
पल दो पल जो मिल जाय जब भी, दूर हो जाते गम
कल बीते से कल आए जो आज जी लेते हम