जब सर्दी थी
तो सिसक सिसक
और बारिस में फिर
थिरक थिरक
कर बोल तुम्हारे
सुनकर मन
रातों को
मचला करता था
सपने में आयी
करती थी
तुम ज्वाला जैसी
धधक धधक
तन को शीतल
कर जाती थी
फिर सुबह सवेरे
कान में मेरे
मीठी बातें
करती थी
उन मीठी बातों
को सुनकर मैं
मद मस्त मलंग
मैं रहता था
जब तुम रोते
मैं जलता था
जब तुम हॅसते
मैं खिलता था
क्यूँ रूठ गए
तुम मुझसे यूं
सब वादे भी
वो टूट गए
हंसना रोना
वो साथ तेरा
पीछे गलियों में
छूट गए
अब तनहाई में
रहता हूँ
सपनो में
तुमसे कहता हूँ
कब तक तुम
दूर रहोगे यूं
अब आ जाओ
मेरी बाँहों में
लेलो अब मुझको
पनाहों में
ना अलग करो
खुद को मुझ से
जो इश्क़ किया
तरुणाई में
हैं उम्र की
हम अगुवाई में
वो अब भी
सुलग कर रहता है
हम दोनों की
परछाई में।
परछाई में।