ओस की बुंदों को मैं
पानी समझ गहरा था
जिस दिल से प्यास सदियों कि बुझती
उस पर तेरा पहरा था
पहरा हटा कर देख जानम
दुनिया बड़ी रंगीन है
दिल चुरा कर तोड़ने का
जुर्म पर संगीन है
जुर्म ऐसे हम न करते
दिल की देखी झांकियां
कर लो यकीं कि हम भी समझें
इश्क की बारीकियां
इश्क की बारीकियों को
समझे कोई सदियों तलक में
हम वो आशिक हैं जो
करते परख बस इक झलक में
इक झलक अब आप की
गर हुस्न की ओ मल्लिका
देख लें नज़रों से अपनी
तो छोड़ दें अट्टालिका
छोड़ दूं दुनिया को पीछे
हम अगर मिलते रहें
जिस्म हो या चाहतों के
फूल यूं खिलते रहें ।