मैं, कौन हूं, क्यूं हूं, और कहां हूं
पूछूं, यही, इन फिज़ा, और हवा से
क्यूं, दिख रहा, ये शमा, गुलिस्तां सा
दिल, ये बता, तू मिला, है क्या उनसे
यूं, लग रहा, क्यूं मुझे, उनसे मिलकर
जैसे कोई, जाना जाना, सा हो
लेकिन कोई, बिलकुल ही, नया सा
धड़कन मेरी, बातें सुनती नहीं
आंखों में, उनके, मैं देखूं शरारत
हंसती वो, ऐसे कि, करना बयां
मुश्किल नहीं, मुमकिन हीं, नहीं हो
दिल अब बता, क्या करूं, इस खता का
वो हमसे, मिलकर, गले से लगाएं
या फिर, मुझे चूमें, मुस्कराएं
हर इक, पल, जिंदगी, कि ये मेरी
धड़कें, या फिर, धड़कने, सो जाएं
खुशियों, से, हम, भर जाएं
और बातें, कर, जाएं,
उनकी, बातें, सुनने, जाएं
पर, अपनी, कह, जाएं
जब, तक, साथ, रहें, वो, हम
बस, इतना, दिल, चाहें
हम, उनके, और, वो, मेरे
हो, कर, रह, जाएं