तूफ़ान भरी ज़िन्दगी
अभी अभी एक तूफ़ां आते आते रुक गया
हमने पूछा तो कहा तुझ पर तरस आ गया
जिनकी ज़िन्दगी में आँधियों की तबाही हो
झेला है इस कदर की उनको तूफ़ां की कद्र नहीं
आहिस्ते से बोला बोल तुझे इस बवंडर से बाहर ले चलूँ ?
घबरा कर मैंने कहा हमें आँधियों की आदत है
ख़ुदा की फितरत का मालूम नहीं पर
ज़िन्दगी इबादत है, बवंडरों में घर बना लूँगा
कहीं तुम बदल न जाओ फिर, हम जैसों
का क्या होगा जो आये थे किस्मत से
ठहरे हैं जुर्रत से, लोगों की जिल्लत की
आदत है ठोकर की, पर जाते हैं इज़्ज़त से।
अभी अभी एक तूफ़ां आते आते रुक गया
हमने पूछा तो कहा तुझ पर तरस आ गया
जिनकी ज़िन्दगी में आँधियों की तबाही हो
झेला है इस कदर की उनको तूफ़ां की कद्र नहीं
आहिस्ते से बोला बोल तुझे इस बवंडर से बाहर ले चलूँ ?
घबरा कर मैंने कहा हमें आँधियों की आदत है
ख़ुदा की फितरत का मालूम नहीं पर
ज़िन्दगी इबादत है, बवंडरों में घर बना लूँगा
कहीं तुम बदल न जाओ फिर, हम जैसों
का क्या होगा जो आये थे किस्मत से
ठहरे हैं जुर्रत से, लोगों की जिल्लत की
आदत है ठोकर की, पर जाते हैं इज़्ज़त से।