क्यों दूर हो जाते हैं लोग पास हो कर भी
क्यों पास रहता है कोई जो दूर चला गया बरसों पहले
क्यों तड़पता है दिल उसके लिए जिसके सीने में दिल ही नहीं
क्यों धड़कनें देती हैं धोखा और धड़कती नहीं उसके लिए जो हमसे मोहब्बत का इकरार करता है
क्यों जिंदगी हसीन नहीं लगती हर रोज
क्यों जिंदगी के इंतज़ार में जीवन गुजर जाता है
क्यों दोस्तों की पुकार अनजान लगने लगती है
क्यों अनजाने बस यूं हीं कभी कभी अपने से लगने लगते हैं
क्यों आसमान कभी बहोत छोटा लगता है
क्यों कब्र कभी जिंदगी से ज्यादा बड़ी लगती है
क्यों हम तुम अकेले होते हैं सबके साथ होते हुए भी
क्यों चेहरे पर मुस्कुराहट होती है अंदर से रोते हुए भी
क्यों हाथ कोई थामे नहीं जब हमारी राहें सच्ची होती हैं
क्यों पैर फिसलते हमारे जब उम्र कच्ची होती है
क्यों नहीं रहे बचपन में हीं यूं हो गए बड़े अचानक से
क्यों लोगों की निगाहों में गिरने का डर रहता है
क्यों दिल की बात जुबां खुद हीं नहीं कहता है
क्यों खून बहने तक रिश्ते टूट जाते हैं
क्यों अपने हीं अपनों का खून भी बहाते हैं
या खुदा किन सवालों में तुमने हमको यहां डाला है
बेचैन सब हैं चारो तरफ बस तेरा ही हवाला है।
क्यों पास रहता है कोई जो दूर चला गया बरसों पहले
क्यों तड़पता है दिल उसके लिए जिसके सीने में दिल ही नहीं
क्यों धड़कनें देती हैं धोखा और धड़कती नहीं उसके लिए जो हमसे मोहब्बत का इकरार करता है
क्यों जिंदगी हसीन नहीं लगती हर रोज
क्यों जिंदगी के इंतज़ार में जीवन गुजर जाता है
क्यों दोस्तों की पुकार अनजान लगने लगती है
क्यों अनजाने बस यूं हीं कभी कभी अपने से लगने लगते हैं
क्यों आसमान कभी बहोत छोटा लगता है
क्यों कब्र कभी जिंदगी से ज्यादा बड़ी लगती है
क्यों हम तुम अकेले होते हैं सबके साथ होते हुए भी
क्यों चेहरे पर मुस्कुराहट होती है अंदर से रोते हुए भी
क्यों हाथ कोई थामे नहीं जब हमारी राहें सच्ची होती हैं
क्यों पैर फिसलते हमारे जब उम्र कच्ची होती है
क्यों नहीं रहे बचपन में हीं यूं हो गए बड़े अचानक से
क्यों लोगों की निगाहों में गिरने का डर रहता है
क्यों दिल की बात जुबां खुद हीं नहीं कहता है
क्यों खून बहने तक रिश्ते टूट जाते हैं
क्यों अपने हीं अपनों का खून भी बहाते हैं
या खुदा किन सवालों में तुमने हमको यहां डाला है
बेचैन सब हैं चारो तरफ बस तेरा ही हवाला है।