Tuesday, February 18, 2020

ज़िन्दगी कट रही है


ज़िन्दगी कट रही है 

सुबह के नास्ते दमदार
दिन भर मस्ती भरमार
दोस्तों के संग बातें धुआँधार
शाम में मनोरंजन की बौछार

फिर भी वो बोलते हैं
ज़िन्दगी कट रही है

ना काम का जिक्र
ना पैसे की फ़िक्र
ना खर्च का हिसाब
बने बैठे वो नवाब
ना मुँह पर लगाम
ना आँखों में सलाम

फिर भी वो बोलते हैं
ज़िन्दगी कट रही है