सोया था मैं,
देख नहीं पाया
दिल में उसके
कभी थी ही नहीं
मेरे मन की छाया
दिल में मेरे
बस तुम ही हो
पर मैं न कभी आया ?
उन अंखियन में
जिनमें देखा
मैंने प्यार भरा साया
अपने रस्ते
तुम चल देना
बिन सोचे क्या खोया
खोना तो मेरी किस्मत है
मैं हरदम हीं रोया ...
(hehe ... full senti boss :D)