Wednesday, August 4, 2021

खताएं

 वो तन्हा हैं, उनको है पता 

हम तन्हा हैं , ये सबको पता 


जो तुमने कहा, और हमने सुना 

खुशियों की खनक अंतर्मन में 


तेरे मेरे, थे कण कण में 

फिर बात हुई, पर साथ नहीं 

अब तू ही बता, के खता क्या है ?